रायगढ़

जंगल में पुलिस का छापा
05-Feb-2021 5:37 PM
 जंगल में पुलिस  का छापा

महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 5 फरवरी।
कनकबीरा पुलिस ने घटोरा जंगल में छापामार कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 23 लीटर महुआ शराब जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक 4 फरवरी की दोपहर पुलिस चौकी प्रभारी कनकबीरा उप निरीक्षक एम.डी. जायसवाल एवं हमराह स्टाफ द्वारा घटोरा जंगल गल जंगल अंदर गांव के विनोद बरिहा अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने की सूचना पर प्रधान आरक्षक सहदेव चौहान, आरक्षक किशोर सिदार भुवनेश्वर सिदार के साथ मौके पर जाकर रेड किया गया। आरोपी विनोद बरिहा उम्र 29 साल निवासी घटोरा चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ को अवैध बिक्री के लिए प्लास्टिक के डिब्बा व बोतल में रखी 23 लिटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है। आरोपी पर धारा 34(2),59 (क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।
 


अन्य पोस्ट