रायगढ़

बेजा कब्जा कर बनाए दुकान को निगम ने ढहाया
30-Jan-2021 6:17 PM
बेजा कब्जा कर बनाए दुकान को निगम ने ढहाया

पीडि़त ने आयुक्त पर जबरन कार्रवाई का लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 30 जनवरी।
शहीद चौक पर 25 साल से दुकानदारी कर रहे कारोबारी की दुकान को निगम ने अवैध कब्जा बताते हुए बुलडोजर से ढहा दिया। पीडि़त ने आयुक्त पर जबरन कार्रवाई का आरोप लगाया है। 

पीडि़त अजय शर्मा का आरोप है कि शहीद चौक पर आजीविका चलाने के लिए इस जगह बीते 25 साल से नगर निगम कार्यालय में आवेदन देकर इस दुकान को किराए पर देने की गुहार लगाते आ रहा था पर उसे बेजा कब्जाधारी बताकर देखते ही देखते दुकान पर बुलडोजर चलवाते हुए सडक़ पर ला दिया। पूरा परिवार बदले में जगह देने के साथ-साथ सामान को हटाने के लिए समय की मांग करते हुए गुहार लगाई पर आयुक्त ने कलेक्टर के नाम का हवाला देते हुए अपनी कार्रवाई जारी रखी। 

पीडि़त परिवार ने आजीविका चलाने के लिए जगह की भी मांग की लेकिन आयुक्त ने कहा कि रैन बसेरा में जगह दे देता हूं और इसके अलावा उनके पास कहीं कोई जगह नहीं है।  
निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष पंकज कंकरवाल तथा वार्ड नं. 20 के भाजपा पार्षद ने बताया कि एक बार शनि मंदिर के बेजाकब्जा पर भी कार्रवाई करें। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि शहीद चौक के आसपास सबसे बड़ा बेजा कब्जा शनि मंदिर के पुजारी का है जिन्होंने मजदूरों के लिए निगम द्वारा लाखों रुपए खर्च करके बनाए गए शेड सहित अन्य कीमती जमीनों पर मकान व मंदिर का निर्माण कर लिया है। पर आयुक्त ने केवल इतना ही कहा कि लिखित शिकायत दीजिए वे कार्रवाई करेंगे। 

कलेक्टर ने कहा दूसरी जगह भी कार्रवाई होगी
शहीद चौक के बेजा कब्जा हटाने के मामले में निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने कलेक्टर भीम सिंह का नाम लिया और उन्होंने यह बताया कि कलेक्टर के आदेश पर यहां का पूरा कब्जा हटाने के लिए कहा गया है। जबकि ‘छत्तीसगढ़’ ने जब कलेक्टर से बात की तो उन्होंने कहा कि उनकी बात आयुक्त से आज हुई ही नहीं है और वे कैसे उनका नाम लेकर ऐसा जवाब दे रहे हैं। 


अन्य पोस्ट