रायगढ़

राम मंदिर निर्माण के लिए रिटायर्ड शिक्षक की पत्नी ने दिए 1 लाख 10 हजार
23-Jan-2021 7:04 PM
 राम मंदिर निर्माण के लिए रिटायर्ड शिक्षक की पत्नी  ने दिए 1 लाख 10 हजार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 23 जनवरी। सेवानिवृत्त शिक्षक की पत्नी मीरा देवी यादव एवं सपरिवार के द्वारा श्रीराम मंदिर निर्माण में 1 लाख 10 हजार 200 की राशि का समर्पण श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के माध्यम से ट्रस्ट को किया गया।

मीरा देवी का कहना है कि मैं घर में तो मंदिर बनवा सकती हूं, लेकिन मंदिर बनाते ही काम खत्म नहीं हो जाता, उसका जीवनभर रखरखाव भी जरूरी है, जब तक हम जिंदा है तब तक मंदिर की देखभाल होती रहेगी उसके बाद क्या होगा यह नहीं पता, तो लोगों की सलाह और पति की सलाह से मैंने राम मंदिर निर्माण में अपना योगदान देना ज्यादा मुनासिब समझा और  समाजसेवी व राम मंदिर निर्माण नगर संयोजक सतीश यादव को चुना, ताकि  समर्पित की हुई राशि सही जगह पहुंच जाए।

 सतीश यादव का कहना है कि राम मंदिर निर्माण के लिए राशि जमा कराने पर लखन लाल यादव एवं उनके परिवार का  धन्यवाद देता हूं  और साथ ही सारंगढ़ की नागरिकों से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि अवश्य दें।


अन्य पोस्ट