रायगढ़

जनरल स्टोर का छप्पर फाड़ कर चोरी
15-Jan-2021 7:06 PM
 जनरल स्टोर का छप्पर फाड़ कर चोरी

रायगढ़, 15 जनवरी। घरघोड़ा नगर के हृदय स्थल जय स्तंभ चौक में स्थित ऋतु जनरल स्टोर का दुकान मालिक ब्रजेश अग्रवाल जब सुबह अपने निर्धारित समय मे दुकान खोलने आया और दुकान का शटर उठाया और अंदर देखा तोदुकान की छत टूटी हुई थी। फिर जैसे ही उसकी नजर गल्ले पर गई और देखा कि गल्ले से पैसे गायब है। ब्रजेश अग्रवाल ने तत्काल अपने बड़े भाई विवेक अग्रवाल को बुलाया और दिखाया। जिस पर विवेक अग्रवाल थाना में जाकर छत के टूटने और गल्ले से लगभग दो लाख रुपए चोरी होने की सूचना दी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार विवेक अग्रवाल की सूचना रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस ने कार्यवाही करते 4 से 5 संदिग्धों को थाने ले आई है और पूछताछ कर रही है। आपको बता दे कि चोरी की वारदात को थाना से महज लगभग 100 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया है। फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है।


अन्य पोस्ट