रायगढ़

हाथी के हमले में वृद्ध की मौत
13-Jan-2021 6:07 PM
हाथी के हमले में वृद्ध की मौत

रायगढ़, 13 जनवरी। लैलूंगा वन परिक्षेत्र के फुटहामुड़ा जंगल में हाथी ने फिर एक वृद्ध पर हमला कर उसकी जान ले ली। दो दिन बाद मंगलवार को जंगल में शव मिलने पर इस घटना की जानकारी मिली। 

मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना अंतर्गत ब्राम्हण पारा निवासी कार्तिकराम 65 वर्ष, दो दिन पूर्व फटहामुड़ा जंगल की ओर लकड़ी लेने गया हुआ था। बताया जा रहा है कि जंगल में हाथी से उसका सामना हो गया और हाथी ने उस पर हमला कर दिया। जिससे कार्तिकराम की मौके पर ही मौत हो गई। दो दिनों तक कार्तिकराम के नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। पर उसका पता नहीं चल पा रहा था। मंगलवार को जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली और परिजनों ने कार्तिकराम के रूप में उसकी पुष्टि की। वहीं मौका मुआयना में हाथी के द्वारा उसे मारे जाने की जानकारी सामने आई है। मामले की जानकारी लगने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और आगे की कार्रवाई में जुट गया। 


अन्य पोस्ट