रायगढ़

नटवर स्कूल मैदान में फिर लगी प्रदर्शनी
11-Jan-2021 6:54 PM
नटवर स्कूल मैदान में फिर लगी प्रदर्शनी

सोशल मीडिया में फूटा खेल प्रेमियों का गुस्सा  

शासन-प्रशासन-सत्तापक्ष-विपक्ष पर जमकर निकाली भड़ास

रायगढ़, 11 जनवरी। जहां एक ओर शहर में खिलाडिय़ों के लिए खेल के मैदान अब मात्र गिने-चुने रह गए हैं। उस पर भी व्यवसायिक प्रवृत्ति की गिद्ध दृष्टि हर पल इन मैदानों पर अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए गड़ी रहती है। नटवर हाई स्कूल में एक बार फिर से प्रदर्शनी का आयोजन होने से खेल प्रेमियों में काफी रोष है। 

सोशल मीडिया में सब ने मिलकर अपनी भड़ास निकाली है। बचे कुचे खेल मैदानों के प्रति उदासीनता और उनके व्यवसायिक उपयोग शासन, प्रशासन को सोशल मीडिया में काफी किरकिरी झेलनी पड़ रही है।  सोशल मीडिया में खेल प्रेमियों की नटवर हाई स्कूल में लगने वाली प्रदर्शनी जिसकी अनुमति जिला प्रशासन के द्वारा अनुमोदित की गई है। उसे लेकर तीखी टिप्पणियां की जा रही है। 

खिलाड़ी इस विषय पर जिला प्रशासन एवं खेल मंत्री को घेर रहे हैं एवं उनसे अविलंब जो इस मैदान पर प्रदर्शनी के लिए अनुमति दी गई है, उसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उसके साथ ही साथ प्रदर्शनी के लिए लगाए गए बांस बल्ली तंबू खूंटे को तत्काल हटाने के लिए भी कहा जा रहा है एवं इनके लगाने से जो मैदान में गड्ढे हुए हैं। उसको भरकर मैदान को मूल स्वरूप में लाने का निवेदन कर रहे है। 

 


अन्य पोस्ट