रायगढ़

श्रीराम मंदिर निर्माण समिति हेतु बैठक संपन्न
04-Jan-2021 7:03 PM
श्रीराम मंदिर निर्माण समिति हेतु  बैठक संपन्न

सारंगढ़, 4 जनवरी। रविवार को  सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद  की  श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह समिति को गठन हुआ जिसमें सारंगढ़ का खंड अलग-अलग जगहों का उत्तरदायित्व स्वयं सेवकों को सौंपा गया जिसमें सारंगढ़ नगर का उत्तरदायित्व सतीश यादव जिला महामंत्री विश्व हिंदू परिषद एवं आशीष केसरवानी को सहयोगी के रूप में सौंपा गया।

इस अवसर पर रायगढ़ से आए हमारे विश्व हिंदू परिषद के बजरंग अग्रवाल, नागेश योगीनाथ सारंगढ़ से, विजय यादव, कौशल बेहार, महेंद्र अग्रवाल, विमल उपाध्याय, योगेंद्र पटेल, रूपलाल, खीर सागर पटेल एवं विष्णु प्रसाद महाराज गौशाला वाले भूतनाथजी, ओंकार मल्होत्रा, गिरी अचार्य जी, अन्य सहयोगी  एवं स्वयंसेवक  उपस्थित रहे। 

बैठक में कहा गया कि अयोध्या धाम में श्री राममंदिर निर्माण हो रहा है। श्रीराम सबके है और जन जन में हैं। वर्षो के संघर्ष के बाद यह पावन बेला आई है। रामलला के मंदिर में प्रत्येक घर का अंश प्राप्त हो, ऐसा व्यापक जन जागरण के लिए खण्ड स्तरीय बैठक रखी गई है।  आप सभी रामलला के कार्य में सहभागी बने।


अन्य पोस्ट