रायगढ़

छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ मिला सीएम से, सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन
04-Jan-2021 5:53 PM
छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ मिला सीएम से, सौंपा 6 सूत्रीय ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ, 4 जनवरी। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का 2 जनवरी को रायगढ़ प्रवास पर सर्किट हाउस में प्रदेश अध्यक्ष लैलून भारद्वाज के नेतृत्व में छग क्रांतिकारी शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर शिक्षकों  की समस्याओं व मागों  से अवगत कराएं व निराकरण कर मांगों को पूरा करने की मांग प्रमुखता से रखा। जिस पर सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिए। 

ज्ञापन में सबसे पहले लंबित अनुकम्पा बी एड टेट का अनिवार्यता खत्म कर लिपिक पर व शिक्षक पद अनुकम्पा देने की मांग, सहायक शिक्षक की वेतन विसंगति दूर कर 10 वर्ष में क्रमोन्नत वेतनमान दिया जावे व प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता दिया जावें, संविलियन हुए समस्त शिक्षकों को 2 बर्ष पश्चात वेटेज का लाभ दया जावे आदि मांगें हैं। 

क्रान्तिकारी शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल में लैलून कुमार भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष, जिला सयोजक लक्ष्मी बघेल,  जगजीवन जांगडे ब्लाक अध्यक्ष जैजैपुर,   विमल कुमार अजगल्ले ब्लाक अध्यक्ष सारँगढ़,  इन्द्रजीत वर्मा मीडिया प्रभारी, दिनेश अनन्त,  अम्बिका, दीपक,विकास जायसवाल, राजाराम उरांव सम्मिलित रहे। 

 


अन्य पोस्ट