रायगढ़

एमकॉम के छात्र प्रवेश समस्या को लेकर प्रभारी से मिले
01-Jan-2021 5:38 PM
 एमकॉम के छात्र प्रवेश समस्या को लेकर प्रभारी से मिले

रायगढ़, 1 जनवरी। पीडी में बीकॉम फाइनल ईयर में कुल 240 छात्र पास आउट हुए और वो छात्र आगे की पढ़ाई को ले कर एमकॉम में एडमिशन लेना चाहते हैं, लेकिन एमकॉम में 60 सीट होने के कारण एडमिशन नहीं हो पा रहा है। इससे बहुत से छात्र का भविष्य प्रभावित है। इसे देखते हुए कॉलेज छात्रों द्वारा प्रभारी प्रध्यापक को ज्ञापन सौंपा गया। 
आवेदन देते समय सुभम सिंह, अनिरूद्ध गिरी, मयंक, कुणाल सिंह, राजकुमार सिंह, काजल रॉय, अजीत रॉ, अलीशा, पूजा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट