रायगढ़

ब्रेकर बन रहा जानलेवा, कई लोग हो चुके शिकार
20-Nov-2025 7:12 PM
ब्रेकर बन रहा जानलेवा, कई लोग हो चुके शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 20 नवंबर। शहर के भीतर स्थित ओवर ब्रिज पर बुधवार की शाम आनन-फानन में बे्रकर बनाये जाने के कारण यहां पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। बुधवार की शाम इस अचानक बने ब्रेकर से उछलकर एक दूध वाला नीचे गिर पड़ा और उसकी गाड़ी में रखा सारा दूध नीचे गिरकर बिखर गया। वहीं उसकी टीवी एक्सल भी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बने इस ब्रेकर के कारण शाम ढलते ही अंधेरा होने और लोगों को इसकी जानकारी नही होने के कारण तेज रफ्तार से गुजरने वाले बाईक सवार बे्रकर से उछलकर लगातार गिर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बाईक में सवार महिला व पुरूष इस बे्रकर से उछलकर नीचे गिर पड़े जिससे दोनो का सिर फट गया और उन्हें उपचार के लिये अस्पताल भेजना पड़ा।

 

स्थिति मौके पर यह देखी गई कि कुछ लोग ब्रेकर के पास खड़े होकर बकायदा लोगों को बे्रकर की जानकारी देते हुए धीरे से गाड़ी लेकर गुजरने की समझाईश देते देखे गए। यह पता नही लग पाया है कि रात में अचानक इस बे्रकर को किसके आदेश पर और किस विभाग के द्वारा बनवाया गया है। वहीं विडंबना यह है कि अचानक बने इस बे्रकर में संकेतक नही होने के कारण बड़ी दुर्घटना भी घटित हो सकती है। निगम व जिला प्रशासन सहित रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी को इस मामले में तत्काल संज्ञान लेकर पहल करने की जरूरत है।


अन्य पोस्ट