रायगढ़

सीसीटीवी में कैद हुए कचरा फैलाने वाले, जुर्माना
19-Nov-2025 3:42 PM
सीसीटीवी में कैद हुए कचरा फैलाने वाले, जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 19 नवंबर। स्वच्छ रायगढ़, स्वस्थ रायगढ़ के संकल्प के साथ शहर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत बनाने और स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में बेहतर प्रदर्शन के लक्ष्य के साथ नगर पालिक निगम रायगढ़ अब और अधिक सतर्क व सख्त हो गया है। मुख्य मार्गों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में फैले कचरे की पहचान अब आधुनिक तरीके से की जा रही है। कचरे में मौजूद संस्था का लेबल, पैकिंग सामग्री और सीसीटीवी फुटेज देखकर कचरा फैलाने वाले दुकानदारों और प्रतिष्ठानों के विरुद्ध तुरंत कार्रवाई की जा रही है।

नगर निगम टीम में सोमवार को 17 नवम्बर को निगम टीम ने वार्ड क्रमांक 20 गद्दी चौक और 19 सुभाष चौक में विशेष अभियान चलाया। मौके पर मिले कचरे में विभिन्न दुकानों के पैकिंग लेबल और सामग्री के साथ सीसीटीवी से मिली पुष्टि के आधार पर न्यू शर्मा बैग हाउस, न्यू संगम बाजार और अमर इंटरप्राइजेज के विरुद्ध कचरा बाहर फैलाने के 6 प्रकरण दर्ज करते हुए कुल 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।

कार्रवाई के दौरान निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, पीआईयू सदस्य, सफाई दरोगा और निगम कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी प्रतिष्ठानों को कचरा बाहर न फेंकने, निर्धारित गाड़ी और डस्टबिन में ही डालने और स्वच्छता नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। सीसीटीवी बना निगम का सबसे प्रभावी हथियार

 

स्टेशन रोड, गद्दी चौक, सुभाष चौक, मोती बाजार, लाइन बाजार जैसे मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे अब केवल सुरक्षा ही नहीं, बल्कि स्वच्छता निगरानी का भी शक्तिशाली माध्यम बन गए हैं। कचरा कहां से आया, किस दुकान का है, कौन बाहर फेंक रहा है और सभी तथ्य कैमरे से स्पष्ट दिख रहे हैं। इसी वजह से शहर में कचरा फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई संभव हो पाई है। नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने शहर गणमान्य नागरिकों, शहर वासियों और छोटे-बड़े सभी व्यापारियों पुन: आग्रह करते हुए कहा कि रायगढ़ की स्वच्छता व्यवस्था हमारी साझा जिम्मेदारी है। शहर के मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्रों में कचरा फैलाने की घटनाओं पर अब सीधे और सख्त कार्रवाई की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों और कचरे में मिले लेबल के आधार पर दोषियों की पहचान हो रही है, इसलिए कोई भी व्यक्ति या प्रतिष्ठान नियमों से बच नहीं पाएगा।

हमारा लक्ष्य  रायगढ़ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है, जिसमे आपके सहयोग के बिना यह संभव नही है। इसके लिए आवश्यक है कि सभी दुकानदार, व्यापारी और नागरिक निर्धारित स्थान पर ही कचरा डालें, सडक़, नाली या दुकानों के बाहर गंदगी न फैलाएँ।

नगर निगम की टीम लगातार वार्डों में निगरानी कर रही है और जहां कचरा मिलेगा, वहीं तत्काल कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छ रायगढ़, स्वस्थ रायगढ़ के संकल्प में सभी नागरिक सहयोग दें, यही आपसे अपेक्षा है।


अन्य पोस्ट