रायगढ़

पत्नी की हत्या, आरोपी फरार
18-Nov-2025 10:44 PM
पत्नी की हत्या, आरोपी फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 नवंबर।  घरेलू विवाद के चलते एक ग्रामीण ने टांगी के बेट से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है। हत्या की जानकारी मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात आरोपी की पतासाजी में जुट गई है। मामला लैलंूगा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ऐंकरा गांव के कोटवार चैतन प्रसाद भुईंहर ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि सोमवार की सुबह 8 बजे तोलगे गांव के कोटवार ने चमार साय को फोन करके उसे बताया कि अलाप अगरिया घरेलू विवाद के कारण अपनी पत्नी अमासो अगरिया के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर फरार हो गया है। चैतन प्रसाद भुईंहर ने बताया कि सूचना के बाद जब वह मौके पर पहुंचा तो मृतका अमासो अगरिया का शव जमीन में पड़ा हुआ था। मृतका के शरीर में कई जगह डंडे से मारने-पीटने के चोट के निशान थे।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि 16 नवंबर की दोपहर परिवारिक विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच गाली गलौज हो रहा था जिसके बाद गुस्से में आकर महिला के पति अलाप अगरिया ने टांगी के बेट से पत्नी पर हमला कर दिया। इस दौरान इंदर सिदार एवं विदेशी यादव ने किसी तरह बीच बचाव कर झगड़ा शांत कराया था। लेकिन उसी दिन रविवार के रात को 07 बजे पुन: अलाप अगरिया ने पत्नी अमासो अगरिया को झगड़ा विवाद कर अपने घर में टंगिया में लगा हुआ बेंट से मारपीट किया। जिससे महिला के शरीर में कई जगह गंभीर चोट लगने की वजह से महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद महिला का पति अलाप अगरिया फरार हो गया है।

महिला की हत्या की जानकारी मिलते ही सुबह लैलूंगा पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आरोपी अलाप अगरिया के खिलाफ धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।


अन्य पोस्ट