रायगढ़

ट्रेलर ने बस को मारी टक्कर, एक मौत 8 यात्री घायल, आरोपी गिरफ्तार
18-Nov-2025 10:32 PM
 ट्रेलर ने बस को मारी टक्कर, एक मौत 8 यात्री घायल, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 18 नवंबर। रायगढ़ जिले में मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रेलर की ठोकर से बस में सवार एक एजेंट की मौत हो गई वहीं आधे दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिये सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। उक्त घटना खरसिया थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह तकरीबन 10 बजे के आसपास खरसिया से यात्रियों को लेकर छाल की तरफ जा रही सद्भावना बस जब चोढ़ा चौक के पास पहुंची ही थी कि एक ट्रेलर  के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बस को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही बस पलट गई और फिर यात्रियों में चीख पुकार मच गई। अचानक घटी इस घटना के बाद देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद लोगों ने खरसिया पुलिस को मामले की जानकारी दी।

बस पलटने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जिसके बाद एक-एक करके घायलों को बाहर निकाला गया। इस घटना में बस में सवार एजेंट बबलू निवासी हमालपारा खरसिया को गंभीर चोट लगने की वजह से रायगढ़ मेडिकल कालेज रिफर किया गया था जहां रायगढ़ लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं 8 लोगों को खरसिया के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।


अन्य पोस्ट