रायगढ़

रायगढ़ पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री का भाजपाइयों ने किया स्वागत
16-Nov-2025 7:56 PM
रायगढ़ पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री का भाजपाइयों ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 नवंबर। रायगढ़ जिले में आयोजित जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम शामिल होने रायगढ़ पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव का सर्किट हाउस में भाजपा युवा नेता अमित यादव ने अपने साथियों के गर्मजोशी  के साथ स्वागत किया है।

मिली जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ कैबिनेट स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव का प्रथम रायगढ़ आगमन हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने से पहले वे सर्किट हाउस पहुंचे, जहां भाजपा युवा नेता अमित यादव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। कैबिनेट शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव के प्रथम रायगढ़ आगमन पर पूरे जिले में उत्साह का माहौल देखने को मिला।  इस दौरान अमित यादव ने कहा कि मंत्री गजेंद्र यादव का यह पहला रायगढ़ दौरा जिले के लिए महत्वपूर्ण है और इससे शिक्षा के क्षेत्र के अलावा रायगढ़ विकास में नई ऊर्जा व दिशा मिलेगी।


अन्य पोस्ट