रायगढ़

कोडक़ेल में पुलिस की जनचौपाल
16-Nov-2025 7:55 PM
कोडक़ेल में पुलिस की जनचौपाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 16 नवंबर। थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक कमला पुसाम के नेतृत्व में ग्राम कोडक़ेल में जनचौपाल का आयोजन किया गया, जहां तमनार पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों को विभिन्न विषयों पर विस्तृत जागरूकता दी गई।

जनचौपाल की शुरुआत महिला समिति के गठन से हुई, जिसके माध्यम से महिलाओं को सामुदायिक सुरक्षा और शिकायत निवारण में सक्रिय भूमिका निभाने प्रेरित किया गया। इसके बाद ग्रामीणों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति अवैध महुआ शराब का निर्माण या बिक्री करता है तो उसकी सूचना तुरंत थाना तमनार को दें, ताकि ऐसी गतिविधियों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके।

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को यातायात नियमों के पालन की अनिवार्यता पर जोर देते हुए समझाया कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जीवन रक्षा का सबसे सरल और सबसे प्रभावी तरीका है। शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओं के गंभीर जोखिम बताते हुए लोगों को ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गई।

साथ ही ग्रामीणों को मालवाहक वाहनों पर यात्रा करने से बचने की भी सलाह दी गई, क्योंकि ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है।

जनचौपाल में महिला एवं पोक्सो एक्ट की प्रमुख धाराओं और प्रावधानों की जानकारी देकर महिलाओं और बच्चों के अधिकारों व सुरक्षा से संबंधित कानूनी समझ बढ़ाई गई। आगे बढ़ते हुए थाना प्रभारी ने साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों पर चेताया और समझाया कि किसी भी अनजान लिंक को न खोलें, अनचाहे मैसेज पर क्लिक न करें और किसी भी व्यक्ति को अपना आधार नंबर, बैंक विवरण या ओटीपी बिल्कुल न बताएं। फाइनेंशियल फ्रॉड, बीमा कराने के नाम पर ठगी और अन्य साइबर अपराधों के तरीकों के बारे में विस्तार से बताते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने कहा गया।


अन्य पोस्ट