रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 नवंबर। लैलूंगा थाना क्षेत्र के भेलवाटोली गांव में करंट की चपेट में आने से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की दर्दनाक मौत हो गई थी, मृतक की पहचान लाल कुमार साहू, पिता त्रिलोचन साहू, निवासी भेलवाटोली के रूप में हुई है। वे लैलूंगा क्षेत्र के गुडूबाहल बहमा में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
जानकारी के अनुसार, खेत में अज्ञात लोगों द्वारा जंगली सूअरों को फँसाने के उद्देश्य से तार में बिजली प्रवाहित की गई थी। उसी करंट लगे तार की चपेट में आने से लाल कुमार साहू की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना पर लैलूंगा पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा कर मर्ग कायम किया और मामले में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने दो संदिग्धों जोसेफ मिंज, पिता सहदेव मिंज, उम्र 40 वर्ष, निवासी खम्हार, सोनू एक्का, पिता स्व. रामधन एक्का, उम्र 26 वर्ष, निवासी खम्हारको हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस आगे मामले की जांच में जुटी हुई है।


