रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 नवंबर। घरघोड़ा पुलिस ने मवेशी चोरी के आरोपी को रायगढ़ शहर से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की गई बकरियों को काटकर मांस रूप में बेचने की बात स्वीकार की है।
पुलिस के अनुसार, ग्राम अमलीडीह निवासी किसान किशन राठिया ने कल थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पास 25 नग बकरी-बकरा हैं जिन्हें वह अपने घर के कोठा में बांधकर रखता है। दो नवंबर को शाम के समय उसने सभी मवेशियों को चराकर कोठा में बांधा था। अगले दिन 3 नवंबर की सुबह जब वह देखने गया, तो पाया कि 3 नग बकरी और 01 नग बकरा, कुल कीमत लगभग 40 हजार रुपये, चोरी हो चुके थे। किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर के कोठा का दरवाजा तोडक़र अंदर प्रवेश किया और मवेशियों को चुरा ले गया।
रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी की पहचान रायगढ़ शहर निवासी मोह. नावेद अली रायगढ़ के रूप में की। पुलिस ने आरोपी को रायगढ़ से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने स्वीकार किया कि उसने चोरी की गई बकरियों को काटकर चिल्हर में बेच दिया है। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त होंडा साइन मोटरसाइकिल जब्त की गई। आरोपी को उसके अपराध एवं गिरफ्तारी के कारणों से अवगत कराकर 11 नवंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।


