रायगढ़

मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
11-Nov-2025 4:17 PM
मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 नवंबर।  पुलिस चौकी खरसिया प्रभारी निरीक्षक अमित तिवारी के नेतृत्व में मोबाइल लूटपाट की घटना में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की गई मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

मामला खरसिया के मंगल बाजार क्षेत्र का है। रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम बंगाल निवासी सायन चट्टर्जी पिता प्रेमुमय चट्टर्जी उम्र 30 वर्ष, जो वर्तमान में गोविंद कॉलोनी महका चौकी खरसिया में रहकर रेलवे सिग्नल मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था, ने चौकी खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 8 नवंबर 2025 की रात करीब 9.30 बजे वह अपने घर से मंगल बाजार की ओर सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान खरसिया रेलवे फाटक के पास दो युवक बाइक से आए, जिन्होंने उसे रोककर गाली-गलौज करते हुए उसका मोटोरोला कंपनी का मोबाइल (कीमत 24,000) छीन लिया और भाग गए।

घटना की रिपोर्ट पर पुलिस चौकी खरसिया (थाना खरसिया) में  धारा 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ाई और संदिग्धों की तलाश में जुट गई। शीघ्र ही मंगल बाजार के पास दोनों संदिग्ध युवक शनि उर्फ सागर महंत और ललित उर्फ लल्लू राठौर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने रेल्वे फाटक के पास व्यक्ति से मोबाइल लूटा था।

पुलिस ने आरोपी ललित उर्फ लल्लू राठौर पिता शिवकुमार उम्र 33 वर्ष निवासी गोपी महका चौकी खरसिया से लूटी गई मोटोरोला मोबाइल तथा सागर उर्फ शनि महंत पिता राजू महंत उम्र 21 वर्ष निवासी रतन महका चैकी खरसिया से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की काली पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।


अन्य पोस्ट