रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 9 नवंबर। रायगढ़ जिला में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग शुक्रवार को अपने दोस्त के साथ पहाड़ लुड़ेग मेला देखने के लिए गई थी। रात में तकरीबन 12 बजे दोनों मेला देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी पाखुट डैम के पास तोलगे के रहने वाले रमेश भोई, गुरूचरण प्रजा, संजय सिदार और विकास सिदार ने उनका रास्ता रोक लिया। जब नाबालिग के दोस्त ने उनका विरोध किया, चारों आरोपी ने उसे लात-घूसों से जमकर पीटा।
इसके बाद चारों ने नाबालिग को जबरन डेम के पास ले गए और उसके साथ रमेश भोई, गुरूचरण और संजय सिदार ने रेप किया। वहीं उनका साथी विकास सिदार ने उनका सहयोग किया। घटना को अंजाम देकर आरोपी वहां से भाग निकले। इसके बाद किसी तरह देर रात में पीडि़ता अपने घर पहुंचकर मामले की जानकारी परिजनों को दी। जहां उसके परिजन लैलूंगा थाना पहुंच कर घटना को लेकर शिकायत की।
घटना की सूचना पर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाई गई और आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई। जहां पुलिस ने शनिवार को चारों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।


