रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 नवंबर। जूटमिल क्षेत्र में हुए रमेश तिवारी उर्फ बब्बू महाराज हत्याकांड में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ जितेंद्र जैन के न्यायालय ने आरोपी दीपक उर्फ प्रकाश यादव को भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103, 309(6), 331(7) और 238 के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
यह मामला 26 सितंबर 2024 को दर्ज हुआ था और लगभग 13 माह में न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया।
पुलिस के अनुसार, घटना 26 सितंबर 2024 की सुबह की है। बाजीराव पारा स्थित घर से 62 वर्षीय रमेश तिवारी का शव बरामद हुआ था। आरोपी ने कथित तौर पर चोरी के उद्देश्य से घर में प्रवेश किया। पकड़े जाने की आशंका में हत्या की गई।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम के साथ दो डीएसपी और लगभग 30 पुलिसकर्मियों की विशेष टीम गठित की गई थी, जिसने केवल 72 घंटे में इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई थी।
आरोपी दीपक यादव ने अपने मेमोरेंडम में स्वीकार किया था कि वह रुपए चोरी करने की नीयत से घर में घुसा था और पकड़े जाने के डर से बब्बू महाराज की हत्या कर दी। जांच टीम ने पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में सभी साक्ष्यों की कड़ी तैयार कर न्यायालय में प्रस्तुत की, जो अभियोजन पक्ष के लिए निर्णायक सिद्ध हुई।
मामले की विवेचना उस समय थाना प्रभारी रहे निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने पूरी की। लोक अभियोजक पी.एन. गुप्ता ने न्यायालय में पैरवी की। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने कहा-केवल एक साल एक माह के भीतर इस गंभीर हत्याकांड में न्यायालय से आया यह फैसला पुलिस की तत्पर और सशक्त विवेचना का परिणाम है। उन्होंने बताया कि जिले में गंभीर अपराधों के मामलों में त्वरित विवेचना और अभियोजन की प्रभावी पैरवी के माध्यम से दोषियों को कठोर सजा दिलाई जा रही है।
वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे, पुलिसकर्मियों ने किया सामूहिक गायन
रायगढ़, 8 नवंबर । देश के राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिला पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित सभी थाना और चौकियों में सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत का गायन किया गया। बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय की इस अमर रचना के 150वीं वर्षगांठ पर देशभर में राष्ट्रगीत के सम्मान में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, इसी क्रम में रायगढ़ जिला पुलिस ने भी राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश देते हुए विशेष आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एलईडी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन प्रसारित किया गया, जिसके पश्चात सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने एक स्वर में वंदे मातरम् का सामूहिक गायन किया।
इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक साधना सिंह, रक्षित निरीक्षक अमित सिंह सहित कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसी प्रकार जिले के सभी थाना और चौकियों में भी पुलिसकर्मियों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगीत गायन किया गया। देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना से ओतप्रोत यह आयोजन आगामी एक वर्ष तक विभिन्न स्वरूपों में जारी रहेगा।
7 नवंबर से प्रारंभ इस कार्यक्रम के अंतर्गत वर्षभर जिले भर में राष्ट्रगीत से जुड़ी सांस्कृतिक, प्रेरणात्मक और जनजागरण गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।


