रायगढ़

अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठा अग्रवाल समाज
01-Nov-2025 7:07 PM
अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए धरने पर बैठा अग्रवाल समाज

2 को हो सकता है बड़ा आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 1 नवंबर। रायगढ़ में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। अमित बघेल के द्वारा अग्रवाल समाज के आराध्य अग्रसेन महाराज के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर आहत हुए एक युवक गोपाल बापडिय़ा के द्वारा स्वेच्छा से महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे बैठकर धरना प्रदर्शन किया गया।

इस बारे में अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने बताया कि अमित बघेल के द्वारा हमारे आराध्य के बारे में की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर दो दिन पहले ही समाज के गणमान्य लोगों के द्वारा रायगढ़ पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी गई थी और मामले में एफआईआर दर्ज करने और अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की की गई थी।

सिंधी समाज, सतनामी समाज, अग्रवाल समाज की कल पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में बैठक भी हुई थी जिसमें मौखिक रूप से उनसे अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर की मांग भी की गई थी। जिस पर रायगढ़ पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया गया हैं। उन्होंने अभी बताया कि छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर 2 नवंबर तक रायगढ़ जिले में अमित बघेल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है तो ऐसी स्थिति में समाज के लोगों के द्वारा निर्णय लिया गया है कि उनके द्वारा एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


अन्य पोस्ट