रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 1 नवंबर। शुक्रवार की शाम एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने गलत साइड से वाहन चलाते हुए पत्रकार नरेश शर्मा की कार को जोरदार ठोकर मार दी। इस घटना में पत्रकार नरेश शर्मा बाल- बाल बचे।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस सडक़ हादसे के बाद रायगढ़ पुलिस से मदद मांगने के बावजूद कोई भी मौके पर एक सिपाही तक नहीं पहुंचा। जिसका फायदा ट्रैक्टर चालक ने उठाया और वो ट्रैक्टर सहित फरार हो गया। पूरा मामला स्टेडियम मार्ग का है जो चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में आता है।
‘छत्तीसगढ़’ के पत्रकार और रायगढ़ प्रेस क्लब के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष नरेश शर्मा रोजाना की भांति शाम 6 बजे के आसपास अपने हिमालय हाईट्स ऑफिस मार्ग पर स्थित है वहां से घर जाने निकले थे, जब वे स्टेडियम के मुख्य मार्ग में पहुंचे ही थे तभी एक ट्रैक्टर चालक ने रांग साइड की तरफ से तेज ट्रैक्टर चलाते हुए उनकी कार को सामने से जोरदार ठोकर मार दी, जिससे कार के सामने का हिस्सा डैमेज हो गया। अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी और जाम की स्थिति निर्मित हो गई।
घटना के बाद पत्रकार नरेश शर्मा ने बताया- उन्होंने इस घटना की जानकारी देने के लिए मौके से ही पहले रायगढ़ सीएसपी के सरकारी नंबर पर फोन किया तो नंबर बंद मिला, जिसके बाद उन्होंने चक्रधर नगर थाना प्रभारी को तीन बार फोन करके घटना से अवगत कराया, लेकिन 30 मिनट का लम्बा समय बीत जाने के बावजूद पुलिस का एक भी जवान मौके पर नहीं पहुंच सका।


