रायगढ़
रायगढ़, 31 अक्टूबर। नगर निगम की राजस्व टीम ने निगम की दुकानों को किराए पर लेकर किराया जमा नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई तेज कर दी है। राजस्व टीम ने जेल परिसर स्थित चार दुकानों को सील कर दिया है वही अन्य दुकानों से 1 लाख 29 हजार का किराया वसूल किया है।राजस्व अधिकारी प्रदीप मिश्रा ने बताया की नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में रायगढ़ नगर निगम ने राजस्व वसूली की दिशा में अभियान तेज कर दिया है नगर निगम की दुकानों को किराया या लीज पर लेकर किराया नहीं पटने वाले दुकान संचालकों पर वसूली की कार्रवाई की जा रही है।
वही जो व्यापारी दुकान का किराया नहीं जमा कर रहे हैं उनकी दुकानों को सील किया जा रहा है। इसी क्रम में जेल परिसर स्थित चार दुकानों को सील किया गया है यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शीघ्र ही दुकानों के साथ- साथ मकानों की भी कुर्की की कार्रवाई की जावेगी।


