रायगढ़
रायगढ़, 30 अक्टूबर। सडक़ हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिर एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा के पास मेन रोड पर हुई। बताया जा रहा है कि बाइक क्रमांक सीजी 13 जेडडब्ल्यू 1149 से सवार होकर अनंत पैंकरा (24 वर्ष, पिता नंद पैंकरा, निवासी लैलूंगा जमुना) और पिंटू डनसेना खरसिया की ओर से रायगढ़ की दिशा में आ रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारने कि आशंका जताई जा रही है। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सडक़ पर लहूलुहान अवस्था में गिर पड़े। दोनों युवक के किसी पेट्रोल पंप में काम करने की जानकारी सामने आई है। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को तत्काल जिला अस्पताल रायगढ़ लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद अनंत पैंकरा को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल पिंटू डनसेना का इलाज वर्तमान में मेट्रो हॉस्पिटल रायगढ़ में जारी है। भूपदेवपुर पुलिस ने शव को मरच्यूरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दे दी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है तथा अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है।


