रायगढ़

महाराजा अग्रसेन के खिलाफ टिप्पणी समाज आक्रोशित, जताया विरोध
29-Oct-2025 7:37 PM
 महाराजा अग्रसेन के खिलाफ टिप्पणी समाज आक्रोशित, जताया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 अक्टूबर। अग्रवाल समाज के लोग महाराजा अग्रसेन के प्रति की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर आक्रोशित हैं। इसी के विरोध में समाज के बड़ी संख्या में लोग गांधी गंज में एकत्रित हुए और पुलिस अधीक्षक के नाम एक आवेदन सौंपकर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे अग्रवाल समाज के लोग गांधी गंज में इक_ा होने लगे। इसके बाद वे रैली के रूप में निकलकर एसपी कार्यालय पहुंचे और वहां पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपा। जिसमें बताया गया कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल ने मीडिया के माध्यम से दिए गए बयान में अग्रवाल समाज के पूर्वज, भगवान श्रीराम के वंशज और लोगों की आस्था के प्रतीक महाराजा श्री अग्रसेन के विरुद्ध अमर्यादित और आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

अग्रवाल समाज के लोगों ने कहा कि इस तरह के भडक़ाऊ बयानों से भविष्य में किसी तरह की अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में उन्होंने अमित बघेल पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने अपने आवेदन में यह भी कहा है कि जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। 

अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने बताया कि अमित बघेल रायपुर के राजनीति में है। उन्होंने स्वर्ण समाज और अग्र समाज के पुरोधा महाराजा अग्रसेन पर टिप्पणी की है। यह बहुत ही गलत है।

 यह टिप्पणी जो की गई है, उससे पूरे अग्र समाज और स्वर्ण समाज को काफी ठेस पहुंची है। इस टिप्पणी के खिलाफ एसपी को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पूरे प्रदेश ही नहीं पूरे देश में समाज के लोग आक्रोशित हैं।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि आज अग्रवाल समाज के नागरिक आए थे। महाराजा अग्रसेन के खिलाफ टिप्पणी की गई है। उनके ओर से दिए गए आवेदन में जो बिंदू लिखा गया है। उसमें जांच कर तत्काल वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट