रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 29 अक्टूबर। पिछले दिनों करंट से जंगली हाथी की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने जहां पहले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था वहीं मंगलवार को फिर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार तमनार वन परिक्षेत्र में करंट लगने से हाथी की मौत के मामले में वन विभाग ने दो और आरोपियों देवनारायण राठिया, पिता कमल प्रसाद, ग्राम बनाई एवं जयलाल मांझी, पिता सागर मांझी, ग्राम चिर्रामुड़ा को गिरफ्तार किया है। वन विभाग की टीम ने इससे पहले ही बसंत राठिया, वीर सिंह मांझी और रामनाथ राठिया को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वन विभाग की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि खेत की मेड़ पर जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बिजली का तार बिछाया गया था, जिसकी चपेट में आकर हाथी की मौत हो गई थी।
आरोपियों के खिलाफ वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा, जहां से आगे की कानूनी कार्यवाही तय होगी। वन विभाग इस मामले में आगे की जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।


