रायगढ़

पानी पलाने के दौरान करंट से चाचा-भतीजे की मौत
29-Oct-2025 7:09 PM
पानी पलाने के दौरान करंट से चाचा-भतीजे की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 अक्टूबर। रायगढ़ जिले में करंट की चपेट में आने से चाचा-भतीजे की मौत हो गई। आलू की फसल में पानी पलाने के दौरान यह घटना हुई है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक निर्मल नागवंशी (25 वर्ष) पिता जगत राम नागवंशी और शिवा नागवंशी (12 वर्ष) पिता हेमसागर नागवंशी, दोनों कल 27 अक्टूबर को अपने खेत में लगाए आलू की फसल में पानी दे रहे थे। उन्होंने डबरी से पानी निकालने के लिए पनडुब्बी मोटर पंप चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन किया था। इसी दौरान बिजली का बोर्ड जमीन पर गिर गया, जिसे उठाते समय निर्मल करंट की चपेट में आ गया। निर्मल को बचाने की कोशिश में शिवा ने जैसे ही पास जाने की कोशिश की, वह भी करंट की चपेट में आ गया, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुँची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद पूरे गाँव में शोक और मातम का माहौल है। 


अन्य पोस्ट