रायगढ़

अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
28-Oct-2025 7:10 PM
   अवैध महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 28 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी क्रम में कल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम गढउमरिया में दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में देशी, अंग्रेजी और महुआ शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि गढउमरिया सतनामी मोहल्ला निवासी करन ओगरे अपने पान ठेले के पीछे भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब रखकर अवैध बिक्री कर रहा है। वहीं गढउमरिया उरॉव पारा निवासी राजकुमार उरॉव अपने घर में महुआ शराब रखकर अवैध रूप से बेचने का काम करता है। सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गवाहों की मौजूदगी में दोनों स्थानों पर एक साथ रेड की। 

पहली कार्रवाई में आरोपी करन ओगरे पिता रामलाल ओगरे उम्र 23 वर्ष निवासी गढउमरिया के ठेले के पीछे से 15 पाव देशी मदिरा प्लेन, 2 पाव अंग्रेजी शराब 4 नग हंटर बीयर और बिक्री रकम 300 सहित कुल 5.660 वॉल्यूम लीटर शराब कीमत 2300 जप्त की गई। 

वहीं दूसरी कार्रवाई में आरोपी राजकुमार उरॉव पिता कोंदा उरॉव उम्र 27 वर्ष निवासी गढउमरिया उरॉव मोहल्ला के मकान से 5 लीटर क्षमता वाले एक प्लास्टिक डिब्बा, दो लीटर व एक लीटर क्षमता वाली बोतलों में भरी कुल 9 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। गवाहों के समक्ष शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।  दोनों मामलों में थाना जूटमिल मेंधारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। 

शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव के साथ एसआई गिरधारी साव, एएसआई शशिदेव भोय, भागीरथी चैधरी, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ, शशिभूषण साहू, परमानंद पटेल, महिला आरक्षक देवकुमारी भारते एवं आशा सिदार की सक्रिय भूमिका रही।   


अन्य पोस्ट