रायगढ़

पुसौर ब्लॉक में धड़ल्ले से बिक रही अवैध महुआ शराब
27-Oct-2025 5:12 PM
पुसौर ब्लॉक में धड़ल्ले से बिक रही अवैध महुआ शराब

रायगढ़, 27 अक्टूबर। रायगढ़ एवं खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संयुक्त थाना पुसौर में इन दिनों अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री जोरों पर है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार  क्षेत्र के ग्राम पुटका पुरी, राईतराई, टपरदा, कोसमंदा के धुरनपाली, झूलनपाली समेत कई गांवों में प्रतिदिन खुलेआम मौहा शराब बेची जा रही है। 

ग्रामीणों का कहना है कि यह शराब अब युवाओं के जीवन में जहर घोल रही है। कई युवक इसकी चपेट में आकर अपराध और घरेलू हिंसा जैसे मामलों में उलझ रहे हैं। गांवों में सामाजिक माहौल बिगड़ता जा रहा है और परिवारों का सुकून छिनता जा रहा है। पुसौर क्षेत्र के आसपास के ढाबों में भी अवैध शराब की खुलेआम बिक्री हो रही है, जहां पुलिस की गश्त महज दिखावा बनकर रह गई है। लोगों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जाती, जिससे आम जनता में पुलिस की कार्यशैली को लेकर भारी आक्रोश है।


अन्य पोस्ट