रायगढ़

चोरी की घटना को अंजाम देकर पलंग में लगाई आग
26-Oct-2025 3:08 PM
चोरी की घटना को अंजाम देकर पलंग में लगाई आग

रायगढ़, 26 अक्टूबर। रायगढ़ जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान से हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया और जाते-जाते पलंग में आग लगाकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पीडि़त ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार संवरापारा निवासी चंद्रकेतु धोबा ने बताया कि वह पिछले छह माह से अपने परिवार सहित झारसुगुड़ा जिले के बासनपाली गांव में रह रहा था। इस दौरान उसका घर बंद था। 21 अक्टूबर को उसे सूचना मिली कि मकान का ताला और खिडक़ी का शीशा टूटा हुआ है। जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि मुख्य दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और अंदर पलंग जलकर खाक हो चुका था। वहीं घर में रखे किराना सामान के साथ-साथ फ्रीज, चार पंखे, गैस टंकी, गैस चूल्हा और कूलर का मोटर गायब थे। पीडि़त की शिकायत पर पुसौर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(4), 305(ए), 324(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। 


अन्य पोस्ट