रायगढ़

ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत, दूसरा गंभीर
25-Oct-2025 9:47 PM
ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, एक की  मौत, दूसरा गंभीर

रायगढ़, 25 अक्टूबर। घरेलू सामान खरीदकर घर लौट रहे बाइक सवार दो ग्रामीणों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया। इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे को गंभीर चोट आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कापू थाना क्षेत्र का।

मिली जानकारी के मुताबिक चनेश सारथी निवासी बिलईढ़ोढ़ी ग्राम पंचायत कोटछाल ने कापू थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया की कल शाम 7 बजे उसका चाचा मगन सारथी एवं मामा देवनाराण सारथी, दोनों घरेलू काम से सामान लेने कापू आये थे। जहाँ से सामान लेने के बाद मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 यूडी 3965 से वापस अपने गाँव लौट रहे थे। बाइक सवार दोनों जब पत्थलगांवखुर्द भुण्ड़ीबहरी मेन रोड़ किनारे पहुँचे ही थे की सामने की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 13 व्हाई 0711 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे बाइक चला रहे मगन सारथी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पीछे बैठे देवनारायण को काफी चोट लगने पर उसे .एच.सी. कापू में भर्ती कराया गया हैं, जहाँ उसका इलाज जारी है।

बहरहाल परिजनों की रिपोर्ट के बाद कापू पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 184 106(1), 125( ए), 281-बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


अन्य पोस्ट