रायगढ़
ठंड में अजगर व रसेल वाईपर अधिक निकलते है- धर्मेन्द्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 अक्टूबर। रायगढ़ जिले में ठंड की शुरूआत होते ही अब अजगर सांप का निकलना शुरू हो चुका है। इसी क्रम में कल सुबह शहर के पंचधारी डेम के पास एक विशालकाल अजगर को पहाड़ से उतरकर नदी की तरफ जाते देखा गया। इस दौरान अजगर को देखने लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। रायगढ़ एनिमल सेवा समिति के सदस्य बताते हैं कि ठंड के दिनों में अजगर और रसेल वाईपर अधिक निकलते है।
मिली जानकारी के अनुसार कल पचधारी डेम के पास नहाने जा रहे लोगों ने देखा कि पहाड़ से नीचे उतरकर तकरीबन साढ़े 4 फीट का एक अजगर केलो नदी की तरफ जा रहा था। इस दौरान विशालकाल अजगर को देखने लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी। इस बीच मौके पर मौजूद रायगढ़ एनिमल सेवा समिति के धर्मेन्द्र सिंह राजपूत और उसके साथियों ने लोगों को समझाते हुए अजगर को नदी की तरफ जाने दिया गया।
धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि रायगढ़ में ठंड की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में इंडियन रॉक पायथन याने अजगर और एशिया का सबसे जहरीला सांप रसल वायपर ग्रामीण इलाको में अधिक निकलते हैं। धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अजगर कई दिनों तक कुंडली मारकर शिकार के इंतजार में बैठे रहता है और जैसे ही शिकार अजगर के करीब पहुंचता है तब झपेटा मारकर शिकार को दबोच लेता है।
उन्होंने यह भी बताया कि ठंड के दिनों में रसेल वायपर से सावधानी बरतने की जरूरत है, चूंकि ये सांप धान कटाई के समय खेतों में धूप खाने के लिये निकलते हैं। इस दौरान अक्सर लोग इसके चपेट में आ जाते हैं।


