रायगढ़
रायगढ़, 25 अक्टूबर। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सडक़ हादसे से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। डंपर की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सडक़ पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना देलारी के पास सरायपाली तालाब के सामने की है, जहाँ डंपर क्रमांक सीजी 04 जेडी 7616 ने तेज रफ्तार में आकर एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुशील यादव पिता बलीराम यादव (उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है, जो किसी काम से मोटरसाइकिल से जा रहा था।
इस हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया और उन्होंने सडक़ जाम कर विरोध जताया। घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करने के प्रयास शुरू कर दिए। काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाईश देकर पुलिस ने वहां से जाम हटवाया और मृतक के शव को पीएम के लिये भिजवाते हुए मार्ग पर आवागमन शुरू करवाया।


