रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 अक्टूबर। रायगढ़ जिले में दीपावली के दिन अलग-अलग सडक़ हादसो में चार युवकों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग घायल हो गए। परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस मिनी बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार धोबीलाल सिदार, निवासी कलमा ने जूटमिल थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया है कि कल दोपहर उसका बेटा भोजकुमार सिदार 31 साल, अपनी पत्नी सुनीता और बच्चे को लेकर हितांशु को लेकर चंद्रपुर से रायगढ़ जा रहा था। बाईक सवार तीनों जब टुरकुमुडा के पास स्थित छठघाट के पास पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे फोर्स कंपनी की ट्रैवलर मिनी बस क्रमांक सी जी 13 बी ई 8734 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर सायकल सवारों को जोरदार ठोकर मार दिया।
इस दौरान महिला और बच्चा दूर छिटक गए और इस बीच भोज कुमार सिदार मिनी बस के नीचे दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं महिला और बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है। मृतक के पिता की रिपोर्ट के बाद जूटमिल पुलिस मिनी बस चालक के खिलाफ 184, 106,(1) 125(ए) 281 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
दूसरी घटना
तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खुरूसलेंगा गांव के पास कल शाम 6 बजे के आसपास एंबुलेंस को साइड देने के दौरान बाईक क्रमांक सीजी 13 बीडी 1305 का चालक राजकुमार यादव 32 साल, निवासी धौराभांठा अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिससे तेज रफ्तार बाईक सडक़ किनारे लगे विद्युत पोल से जा टकराई, इस दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट के अलावा जबड़ा टूटने से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक युवक के शव को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
तीसरी घटना
कोतरोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भगवानपुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक डिवाईडर से टकरा जाने से बाईक चला रहे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं उसके साथी को गंभीर चोट आने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बाईक सवार दोनों युवक किसी काम के सिलसिले में रायगढ़ आ रहे थे इस दौरान दोपहर करीब सवा तीन बजे जब वे भगवानपुर के पास पहुंचे ही थे कि बाईक चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और यह घटना हो गई। फिलहाल पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
चौथी घटना
मंगलवार की सुबह जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छातामुड़ा चैक के पास एनएच 49 में डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार बनमाली कवरिया निवासी तेलीपाली की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही जूटमिल थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


