रायगढ़
कोयला खदान की जन सुनवाई को लेकर ग्रामीणों में भारी नाराजगी
18-Oct-2025 6:15 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 18 अक्टूबर। धरमजयगढ़ के पुरुंगा में अडानी का कोयला खदान शुरु होने वाला है जिसके लिए जनसुनवाई 11 नवम्बर को रखी गई है। वही इस जनसुनवाई को देखते हुए पुरुगा और समरसिंघा सहित कई गांव के ग्रामीण नाराज है।
वहीं अब जब एसडीएम धरमजयगढ़ का एक लेटर जारी हुआ है जिसमें वे 11 नवंबर को हो रही जनसुनवाई के लिए कानूनी औपचारिकता पूरी कर रहे हैं और कोल ब्लॉक के लिए जो नियम कानून है और जनसुनवाई कराने के लिए जो दिशा निर्देश का पालन किया जाना चाहिए वह तैयारी कर रहे हैं उसे देखते हुए ग्रामीणों में खूब नाराजगी दिखाई पड़ रही हैं। क्योंकि ग्रामीणों का कहना है कि वह अपनी जमीन किसी को नहीं देंगे। और जहा सरकार को उनकी सहायता करनी चाहिए वही अब लग रहा उन्हें खुद सरकार से ही लड़ाई लडऩी पड़ेगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


