रायगढ़
स्कूल के बच्चों को दी ट्रैफिक नियमों की जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं डीएसपी ट्रैफिक उत्तम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन पर यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांटाहरदी में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक मुकेश चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों को सुरक्षित यातायात नियमों की जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को सडक़ पर चलते समय न केवल अपनी बल्कि दूसरों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए।
छात्रों को समझाइश दी गई कि वाहन चलाने से पूर्व वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करें, वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, सडक़ पार करते समय दाएं-बाएं देखकर ही पार करें, तेज गति से वाहन न चलाएं, तीन सवारी चलाने से बचें, तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक के वाहन में कभी सवार न हों।
उन्होंने बच्चों को कहा कि गांव में माल वाहक वाहनों में बैठकर शादी, छट्टी, मेला कार्यक्रम में आते जाते हैं जो खतरनाक है जिसमें दुर्घटना होने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने ऐसे यात्रा से बचने कहा। बच्चों से यह भी कहा गया कि वे इन नियमों की जानकारी अपने पालकों को भी दें ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। साथ ही यातायात पुलिस दल द्वारा ग्राम कांटाहरदी में भ्रमण कर ग्राम पंचायत भवन एवं सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस मुख्यालय लीड एजेंसी द्वारा सडक़ सुरक्षा संबंधी प्रदाय किए गए बैनर और पोस्टर चस्पा किए गए। ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें यातायात नियमों के पालन एवं सडक़ सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया गया। यह जनजागरूकता अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।


