रायगढ़
अडानी कंपनी के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा
14-Oct-2025 4:38 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 अक्टूबर। पुसौर विकासखंड के ग्राम कोतमरा के सैकड़ों महिला-पुरुष किसान सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अडानी कंपनी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कंपनी पर मनमानी और किसानों के हितों की अनदेखी के गंभीर आरोप लगाते हुए 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
कलेक्टर की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि अपूर्व टोप्पो को सौंपे गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने जमीन अधिग्रहण, मुआवजा, रोजगार, पर्यावरण प्रदूषण और जल स्रोतों के दुरुपयोग जैसी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया।
किसानों ने प्रशासन को 15 दिन की समय सीमा देते हुए चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो वे जिला मुख्यालय में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


