रायगढ़

फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार
13-Oct-2025 4:06 PM
फरार गांजा तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 13 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग कुमार पटेल  के निर्देशन और एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल के मार्गदर्शन में जोबी पुलिस ने गांजा तस्करी के फरार आरोपी सोनू लाल सोनार को गिरफ्तार कर लिया है।

रविवार सुबह पुलिस टीम ने आरोपी के गांव आमटोली, थाना बागबहार (जशपुर) में दबिश दी, जहां से सोनू लाल को पकडक़र रायगढ़ लाया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त ऑल्टो कार भी जब्त की है। जांच में सामने आया है कि आरोपी सोनू लाल एक सक्रिय गांजा तस्करी गिरोह का हिस्सा है। वह मनोज साहू के साथ मिलकर ओडिशा से गांजा लाकर रायगढ़ क्षेत्र में सप्लाई करता था।

गौरतलब है कि 26 अगस्त को चैकी प्रभारी जोबी एएसआई लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में ग्राम कुर्रु में बड़ी कार्रवाई की गई थी, जहां से पुलिस ने अनीता बाई अगरिया के घर से 64 किलो 360 ग्राम गांजा (62 पैकेट) जब्त किया था। पूछताछ में अनीता बाई ने बताया था कि यह गांजा ओडिशा से लाकर उसके घर में सरस्वती साहू, मनोज साहू, सोनू लाल सोनार और लवकेश पांडे द्वारा रखा गया था, जिसे ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश भेजा जाना था।

उस दौरान जोबी पुलिस ने सरस्वती साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि सोनू, मनोज और लवकेश फरार थे। अब सोनू लाल सोनार पिता मत्थु लाल 21 वर्ष निवासी ग्राम आमाटोली थाना बागबाहर जिला जशपुर की गिरफ्तारी की गई ।


अन्य पोस्ट