रायगढ़

अवैध महुआ शराब संग एक बंदी
11-Oct-2025 9:55 PM
अवैध महुआ शराब संग एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में रायगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबार पर लगातार कार्रवाई जारी है।

इसी क्रम में 9 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस टीम ने टिकरापारा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में महुआ शराब जब्त की है। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल को सूचना मिली थी कि टिकरापारा निवासी फानू उरांव अपने घर के आंगन में प्लास्टिक बोरी में रखकर कच्ची महुआ शराब बेच रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा टीम रवाना की गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो फानू उरांव पिता बुटिया उरांव उम्र 46 वर्ष निवासी टिकरापारा रायगढ़ अपने घर के आंगन में प्लास्टिक बोरी और थैले लेकर बैठा मिला।

 पूछताछ पर उसने शराब बिक्री की बात स्वीकारी, जिसके बाद उसके कब्जे से 25 लीटर हाथ भ_ी से तैयार कच्ची महुआ शराब और बिक्री रकम 230 भी बरामद की गई। आरोपी फानू उरांव का कृत्य आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(क) के तहत अपराध पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट