रायगढ़

नहाने गई मासूम की केलो में डूबने से मौत
11-Oct-2025 6:44 PM
नहाने गई मासूम की केलो में डूबने से मौत

सहेलियों के साथ नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 11 अक्टूबर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत केलो नदी (समलाई घाट) में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। सहेलियों के साथ नहाने गई 8 वर्षीय बच्ची दीपा सारथी की डूबने से मौत हो गई। घटना सुबह करीब 12 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, जोगीडीपा निवासी दीपा सारथी अपनी सहेलियों के साथ केलो नदी के समलाई घाट के पास नहाने गई थी। इसी दौरान वह नहाते-नहाते नदी की गहराई में चली गई और डूब गई। उसकी सहेलियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर दी और कुछ युवकों ने बच्ची को बचाने नदी में छलांग भी लगा दी। कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। लगभग आधे घंटे की खोजबीन के बाद बच्ची को नदी से बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। बच्ची के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट