रायगढ़

शराब के लिए पैसे नहीं दिये, सेलून में लगाई आग
08-Oct-2025 4:35 PM
शराब के लिए पैसे नहीं दिये, सेलून में लगाई आग

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 8 अक्टूबर। शराब के लिए रुपए नहीं देने पर एक युवक ने सेलून दुकान के शटर में पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दी। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है, जहां यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गनीमत रही कि आग से कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।

मिली जानकारी के अनुसार, विजय श्रीवास की अंबेडकर चैक के पास एक सेलून की दुकान है। शुक्रवार को हमेशा की तरह वह अपने दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान पंजरी प्लांट क्षेत्र में रहने वाला अज्जू पठान वहां पहुंचा और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा। जब विजय ने पैसे देने से इंकार किया, तो अज्जू ने ‘देख लूंगा’ कहकर धमकी दी और वहां से चला गया।

रात में जब विजय दुकान बंद करके घर चला गया, तब अज्जू वापस लौटा और पेट्रोल छिडक़कर दुकान के शटर में आग लगा दी। पास के लोगों ने धुआं उठते देखा और तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है, जिसमें एक युवक को दुकान के शटर पर आग लगाते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है। घटना के बाद विजय श्रीवास ने रविवार को चक्रधर नगर थाने में लिखित शिकायत दी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

थाना प्रभारी जी.एल. साहू ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी अज्जू पठान की तलाश की जा रही है। आग से दुकान के बाहर के हिस्से को हल्का नुकसान हुआ है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय व्यापारियों ने भी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। पुलिस  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।


अन्य पोस्ट