रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 6 अक्टूबर। दशगात्र में शामिल होने गए किसान के सूने मकान को अज्ञात चोरों ने निशान बनाते हुए लाखों रूपये सोने चांदी के जेवरात की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीडि़त की रिपोर्ट के बाद पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बाघाडोला निवासी नरेन्द्र देहरी ने पुसौर थाना में रिर्पोट लिखाते हुए बताया कि 03 अक्टूबर की सुबह दस बजे वह घर में ताला लगाकर अपनी भांजी के सुसर के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने हमीरपुर गया हुआ था। जहां से दोपहर करीब साढ़े बजे वह अपने घर पहुंचा तो देखा कि गेट में लगा ताले का कुंडी टूटा हुआ था। अनहोनी घटना की आशंका को देखते हुए जब वह अंदर घुसा तो सामने का नजारा देखकर वह चकित हो गया। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
पीडि़त ने बताया कि घर के सामान को चेक करने पर उसे पता चला कि आलमारी में रखे सोने का हार, सोने का झुमका 2 जोड़ी, सोने का मंगलसूत्र, चांदी के पायल को मिलाकर अज्ञात चोरों ने कुल 1 लाख 35 हजार के सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलावा ग्रामीण बैंक का एटीएम कार्ड तक चोर लेकर फरार हो गए।
पीडि़त ने बताया कि काफी पतासाजी करने के बावजूद चोरी गए सामानों का पता नही चलने के बाद आखिरकार ने थाने पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया है जिसके आधार पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए) 331(3) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।


