रायगढ़

अवैध शराब की बिक्री को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
05-Oct-2025 8:17 PM
अवैध शराब की बिक्री को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

कहा- अवैध शराब के कारोबार से बिगड़ रहा गांव का माहौल

रायगढ, 5 अक्टूबर। रायगढ़ जिले के एक गांव के ग्रामीणों ने गांव में बिक रही अवैध शराब एवं महुआ शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की है।

रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम छिछोर उमारिया गांव के ग्रामीणों ने पुसौर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बताया है कि गांव में एक लंबे अर्से से अवैध शराब की बिक्री के अलावा कच्चा शराब बनाकर लोगों को बेचा जा रहा है। गांव में बार-बार मुनादी कराने के बावजूद इस कारोबार पर लगाम नही लग पा रहा है। अवैध शराब के कारोबार के चलते गांव का माहौल खराब हो रहा है। साथ ही आये दिन लड़ाई-झगड़ा मारपीट की घटनाएं आम बात हो गई है। साथ ही साथ कच्ची शराब के सेवन के चलते कई लोगों की मौत भी हो चुकी है।

गांव के ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि अवैध शराब के कारोबार के चलते अपराधिक घटनाओं के अलावा छोटे बच्चों पर भी इसका खासा असर पडने लगा है। गांव के लगातार बिगड़ते माहौल को देखते हुए छिछोर उमरिया गांव के लोगों ने पुसौर थाना प्रभारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल इस पर अंकुश लगाने की मांग की है। 

छिछोर उमारिया गांव में लगातार अवैध शराब के कारोबार को देखते हुए गांव की सरपंच  रामेश्वरी साव ने बेहतरीन पहल की शुरूआत की है। जिसके तहत गांव में मुनादी कराते हुए कहा गया है कि गांव में कोई भी दारू बेचता पाया जाता है तो उसे 21 हजार का जुर्माना देना होगा। साथ ही साथ उसे राशन कार्ड से वंचित कर दिया जाएगा। इसके बावजूद चोरी छिपे लोग अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं।


अन्य पोस्ट