रायगढ़
रायगढ़, 26 सितंबर। वार्ड नंबर 10 के लोग अपने भाजपा पार्षद और नगर निगम दोनों की लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना रवैये से बेहद नाराज हैं। जनप्रतिनिधि और प्रशासन की अनदेखी ने इलाके की हालत बद से बदतर कर दी है। भानु प्रताप कॉलोनी और आसपास के मोहल्लों में आवारा कुत्तों और मवेशियों का आतंक फैला हुआ है। लोग हर दिन डर और असुरक्षा के माहौल में जीने को मजबूर हैं, लेकिन न पार्षद और न ही नगर निगम इन समस्याओं पर कोई ध्यान दे रहे हैं। इसी तरह, ऊँचाई पर बनाए गए घरों से बहकर आने वाली मिट्टी सीसी रोड पर लगातार जमा हो रही है। इस कारण सडक़ पर फिसलन बढ़ गई है और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई लोग सडक़ पर गिरकर चोटिल हो चुके हैं, लेकिन पार्षद इस पर ध्यान नही दे रहे हैं। लोगों का आरोप है कि इनकी लापरवाही ने वार्ड नंबर 10 को पूरी तरह बदहाल कर दिया है। जनता अब अपने जनप्रतिनिधि और नगर निगम दोनों से बेहद नाराज और हताश है।


