रायगढ़
ससुराल में मिली खून से लथपथ लाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 25 सितंबर। एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है, मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरपाली गाँव की बस्ती से दूर डीपापारा में पंचराम राठिया के घर की आंगन में बुधवार की दोपहर बलराम सारथी 30 साल, निवासी गाला, थाना पत्थलगांव की खून से सनी लाश मिली है। मृतक के चेहरे और सिर में गंभीर चोट के निशान मिले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मर्ग पंचनामा कार्रवाई बाद हत्या की धाराओं के तहत अपराध दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के भेजते हुए गाँव के ग्रामीणों के अलावा परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
चार साल पहले किया
था प्रेम विवाह
गाँव के ग्रामीणों के अनुसार करीब 4-5 साल पहले जशपुर जिले के ग्राम गाला निवासी बलराम सारथी ने घरघोड़ा के बरपाली निवासी एक लडक़ी से प्रेम विवाह किया था और वर्तमान में दोनों के तीन बच्चे हैं। एक सप्ताह पहले ही बलराम सारथी अपने ससुराल बरपाली आ कर यहीं रह रह था।कल दोपहर दो बजे बलराम की लाश मिलने की जानकारी के बाद घरघोड़ा पुलिस के साथ- साथ फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंची। बताया यह भी जा रहा कुछ दिन पहले बलराम का ससुराल पक्ष के लोगों साथ कुछ विवाद भी हुआ था। पुलिस हत्या के इस मामले में कुछ संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।


