रायगढ़

अग्रोहा स्टील प्लांट में हादसा, गर्म राख खाली करते मजदूर की मौत
25-Sep-2025 6:37 PM
अग्रोहा स्टील प्लांट में हादसा, गर्म राख खाली करते मजदूर की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 25 सितंबर। रायगढ़ जिले में प्लांट के अंदर काम करते समय एक मजदूर के उपर गर्म राख गिरने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग में ग्राम गेरवानी के पास स्थित अग्रोहा स्टील प्लांट में उमेश चौहान, पिता उदय चौहान 19 साल, निवासी ग्राम चवंरपुर, थाना लैलूंगा बीते तीन माह से प्लांट में लेबर का काम करते आ रहा था। बताया जा रहा है कि कल दोपहर साढ़े 12 बजे उमेश ए शिफ्ट में काम करने अग्रोहा स्टील प्लांट  गया हुआ था। जहां गर्म राख खाली करते समय राख उसी के उपर गिर गया। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई और फिर झुलसे हुए युवक को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया।

 बहरहाल मजदूर की मौत हो जाने के बाद मर्ग पंचनामा एवं पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


अन्य पोस्ट