रायगढ़
रायगढ़, 24 सितंबर। बेज़ुबान जानवरों के कल्याण के लिए समर्पित रायगढ़ के एनिमल लवर ग्रुप रायगढ़ और जीवनदायी आश्रम ने मिलकर निगम कमिश्नर को डॉग्स की नसबंदी के विरोध में ज्ञापन सौंपा। यही नहीं, उन्होंने बेजुबानों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ तत्काल नसबंदी को बंद करवाने की पुरजोर मांग भी उठाई।
निगम कमिश्नर से मुलाकात करने के बाद जब दोनों पशु संगठन ने शेल्टर जाने का फैसला लिया तो वहां जाकर पता चला कि शेल्टर ने सभी डॉग्स को रिलीज कर दिया है। उन कुत्तों को भी रिलीज कर दिया है जिनका ऑपरेशन 3 दिवस पहले किया गया था और जो पूरी तरह से स्वस्थ भी नहीं हो पाए थे। ऐसे में दोनों संगठन के सक्रिय सदस्यों ने आसपास के इलाको में उन कुत्तों की तलाश शुरू की ताकि उन्हें ढूँढा जा सके, तब उनको ताजा सबूत मिले कि गुलमोहर कॉलोनी के कुछ कुत्ते और बस स्टैंड के डॉग्स को कालिंदी कुंज के इर्द गिर्द छोड़ दिया गया है। इनमें एक कुत्ते को दोनों पशु संगठन के सदस्यों ने बड़ी मुश्किल से पकडक़र उसे उसके निश्चित स्थान बस स्टैंड में छोड़ कर पशुओं के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को निभाया।


