रायगढ़

कारीछापर साइडिंग से कोयला घोटाला, युकां ने खोला मोर्चा
23-Sep-2025 7:53 PM
कारीछापर साइडिंग से कोयला घोटाला, युकां ने खोला मोर्चा

रायगढ़, 23 सितंबर। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लॉक के कारीछापर रेलवे साइडिंग में हो रहे कोयला चोरी और मिलावट घोटाले के खिलाफ युवा कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर रायगढ़ को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस नेता उस्मान बेग के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने दिए गए इस आवेदन में आरोप लगाया गया है कि एनटीपीसी तिलाईपाली और अन्य जगह से आने वाले कोयले के जगह समय समय में बेक फिल्टर, डस्ट व अन्य सामग्री मिलाकर प्लांटों तक सप्लाई की जा रही है, वहीं उच्च गुणवत्ता वाला कोयला निजी स्तर पर अवैध रूप से बेचा जा रहा है। नेताओं का कहना है कि इस संगठित गड़बड़ी से अरबों रुपये का खेल हो रहा है और रेलवे से लेकर प्रशासन व संबंधित संस्थाएं जानबूझकर आंख मूंदकर बैठी हैं।

ज्ञापन में बताया गया है कि घरघोड़ा ब्लाक के कारीछापर कोयले की साइडिंग में विशेषकर एनटीपीसी तिलाईपाली का कोयला कारीछापर रेलवे साइडिंग में बेक फिल्टर डस्ट व अन्य चीजे मिक्सिंग करके एनटीपीसी के प्लांटों में भेजा जा रहा है वही यह कार्य प्राइवेट स्तर पर प्लांटों में भेजे जाने वाले रेक में भी यह खेल जोरों पर है और वहाँ पर डंप होने वाले अच्छा कोयला रेक के ही माफऱ्त प्रदेश के अन्य हिस्सो के प्लांट में जा रहा है, जबकि यह अच्छा कोयला एनटीपीसी या अन्य जगह जाने वाले अन्य प्लांटों में जाना चाइए था।

ट्रेन से कोयले की चोरी हो रही है वही खऱाब डस्ट कोयले में मिक्स कर एनटीपीसी और अन्य प्लांटों को सप्लाई हो रहा है, खऱाब कोयले आने के कारण प्लांट सप्लायर को पेनाल्टी तो काट रही है, पर इस पेनाल्टी का रकम चोरी हो रहे कोयले के रकम के एक प्रतिशत से भी कम है , इसलिए चोरी और गड़बड़ी में काफ़ी इजाफा है और इसका आय अरबों से भी ऊपर है। ये सब में कई बड़े लोग इन्वॉल्व है, वही सब जानते हुए भी कह वह प्रशासन हो या एनटीपीसी या अन्य प्लांट ये भी चुप्पी साधकर मौन सहमति दे रहे है क्यूँकी बदले में इनको बड़ी रकम

इस मामले में हमारे समक्ष जाँच और मौका मुआयना कर दोषी पाए जाने वालों पर कर कड़ी कार्यवाही कर अपराध दर्ज करने की माँग की गई। वही इसकी प्रतिलिपि एसपी रायगढ़ , खनिज विभाग रायगढ़ , एसडीएम घरघोड़ा, एनटीपीसी तिलाईपाली को भी दी गई ।


अन्य पोस्ट