रायगढ़

पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा
23-Sep-2025 7:52 PM
पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया खुलासा

अलग-अलग इलाकों से 18 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 23 सितंबर।  रायगढ़ जिले की पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 52 दुपहिया वाहन बरामद किया है। बाईक चोर गिरोह साप्ताहिक बाजार के अलावा सार्वजनिक स्थानों से मास्टर की के जरिये बाईक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे थे। जब्त बाईक की रकम 40 लाख रूपये बताई जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर के इतवारी बाजार, केजीएच और श्याम मंदिर के पास से लगातार हो रही बाइक चोरी को गंभीरता से लेते हुए एसपी दिव्यांग पटेल ने साइबर सेल और थानों को पुराने बाइक चोर की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा था जिस पर साइबर सेल की टीम बाइक चोरी में गिरफ्तार आरोपियों पर निगाह रखे हुए थे और पिछले दिनों बाइक चोर राजा खान को एक बिना नंबर बाइक के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया जिससे विस्तृत पूछताछ में उसने पिछले कुछ समय के अंतराल में रायगढ़ के इतवारी बाजार, केजीएच, हॉस्पिटल, श्याम मंदिर, संजय मार्केट, किरोड़ीमल क्षेत्र, पुसौर तथा सक्ती, हसौद, सारंगढ थाना क्षेत्र से अपने साथियों के साथ मिलकर बड़ी संख्या में बाइक चोरी करना बताया।

आरोपी के खुलासे पर एसपी दिव्यांग पटेल ने साइबर डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के सुपरविजन में साइबर सेल, थाना कोतवाली, कोतरारोड़, जूटमिल, पुसौर, लैलूंगा स्टाफ की विशेष टीम गठित की और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी और चोरी बाइक रिकवरी में लगाए। विशेष टीम ने राजा खान और उसके 17 साथियों को अलग-अलग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर चोरी की 52 दुपहिया वाहन बरामद की है।

गिरफ्तार आरोपियों में राज उर्फ राजा खान (34), अजय कुमार साहू (21), अर्जुन महिलाने (25), मेमसाय साहू (20), भानुप्रताप खूंटे (22), लक्ष्मण दास महंत उर्फ छोटे (23), देवकुमार भारद्वाज (32), नरेंद्र पैंकरा (21), रोहित सारथी (19), जयराम चौहान, (12), हिदायत खान, (13), मुकेश दास, (14), किशन बंजारे, (15), रामा कोसले, (16), शोभाराम यादव, (17) देव पैंकरा, छतर राठिया सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


अन्य पोस्ट