रायगढ़
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी ने वोटर अधिकार यात्रा की रायगढ़ से की शुरुआत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 सितंबर। रायगढ़ में आयोजित कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की गई।
इस अभियान में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत स्वयं हस्ताक्षर कर आगाज किया। इस दौरान उनके साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चरणदास महंत और खरसिया विधायक उमेश पटेल, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत राठिया, सहित छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
इस दौरान शहर के सत्तीगुड़ी चौक से हंडी चौक, गद्दी चौक, सुभाष चौक, एसपी कार्यालय होते हुए कांग्रेस की बड़ी रैली बेटी- बचाओ, बेटी पढ़ाओ चौक पहुंची जहां आमसभा को संबोधित करते हुए यात्रा के प्रभारी सचिन पायलट ने भाजपा और निर्वाचन आयोग पर बड़ा हमला बोला।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूती से काम कर रही है और वोट चोरी की कोशिशों को जनता कभी सफल नहीं होने देगी।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने शपथ नहीं ली। उससे पहले भाजपा ने पेड़ काटने चालू कर दिए थे। कुछ चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए जंगल की चोरी करने लगे। जंगल की चोरी करो, देश प्रदेश की जो संपत्ति है उसकी चोरी करो, लेकिन वोट की चोरी बर्दास्त नहीं होने वाली है। यह अभियान सिर्फ कांग्रेस पार्टी का अभियान नहीं है। बल्कि पूरे देश की जनता का अभियान है।
इस दौरान दीपक बैज ने कहा कि वोट चोरी को लेकर अब जनता सरकार को समझ गई है। 2028 में पूरे प्रदेश की जनता इस भाजपा सरकार को उखाडक़र फेंक देगी। छत्तीसगढ़ की जनता चुनाव परिणाम को समझने लगी है कि वोट चोरी कर भाजपा सरकार सत्ता में आयी है। कांग्रेस के समय हाफ बिजली बिल योजना थी और अब 800 का बिजली बिल 1800 आने लगा है। रायगढ़ में नए मरीन ड्राइव के लिए तोडफ़ोड़ किस अमीर को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया, जबकि उस समय इसकी आवश्यक्ता नहीं थी।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जड़ें बहुत मजबूत हैं। वोट चोरी की कोशिश हो रही है लेकिन जनता के दबाव में उन्हें झुकना पड़ेगा। निर्वाचन आयोग को पारदर्शिता से काम करना होगा। किसानों, आदिवासियों और पिछड़े वर्ग के साथ अत्याचार हो रहा है।़
11 साल से केंद्र में भाजपा की सरकार है, लेकिन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। वोट का अधिकार संविधान ने हमें दिया है, इसे कोई छीन नहीं सकता।
श्री पायलट ने रायगढ़ से वोट चोरी रोकने अभियान की शुरुआत की है। उनका कहना है कि पूरे प्रदेश में जनसंपर्क यात्रा और हस्ताक्षर अभियान चलाकर इस आंदोलन को जनांदोलन का रूप दिया जाएगा


